आगंतुक गणना

4518892

देखिये पेज आगंतुकों

Kisan Mela-2019

किसान मेला-2019

वै.औ.अनु.प.-केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौध संस्थान, लखनऊ द्वारा दिनांक 31.01.2019 को एक दिवसीय किसान मेला-2019 का आयोजन किया गया। जिसमे भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ के वैज्ञानिक श्री. सुभाष चंद्रा, ई. डी.के. शुक्ला सहा. मुख्य तकनीकी अधिकारी एवं वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी श्री. अरविंद कुमार ने भाग लिया और प्रदर्शनी स्टाल लगाया। मेला का उद्घाटन भूतपूर्व कुलपति, गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर, उत्तराखंड, डॉ. मंगला राय द्वारा सीमैप के निदेशक प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार त्रिपाठी की उपस्थिति में किया गया। मेले में 2000 से ज्यादा किसानो ने भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. के प्रदर्शनी स्टाल का अवलोकन किया तथा संस्थान द्वारा विकसित विभिन्न उन्नत तकनीको की जानकारी से लाभान्वित हुए।

CSIR- Central Institute of Medicinal and Aromatic Plants, Lucknow organized a Kisan Mela-2019 on 31.01.2019. Shri. Subhash Chandra, Scientist, Er. D.K. Shukla, Asst. Chief Technical Officer and Shri. Arvind Kumar, Senior Technical Officer of ICAR-CISH participated and showcased the institute technologies. The programme was inaugurated by Dr. Mangala Rai , Ex. Vice Chancellor, G.B. Pant University of Agriculture and Technology, Pantnagar, Uttrakhand, along with Professor Anil Kumar Tripathi, Director, CSIR-CIMAP. More than 2000 farmers interacted with scientists and benefited with the advance technologies developed by ICAR-CISH.